वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का रविवार को निधन हो गया. जेठमलानी के निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शोक व्यक्त किया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव समेत राजनीतिज्ञों ने भी जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे अपनी विशिष्ट वाकपटुता के साथ सार्वजनिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते थे. राष्ट्र ने एक प्रतिष्ठित न्यायविद्, विद्वान अधिवक्ता और बुद्धिकौशल का धनी व्यक्तित्व खो दिया है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा है कि राम जेठमलानी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है. मैंने अपना मित्र और निकट सहयोगी खो दिया है. ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दें और हम सबको यह दुःख वहन करने के लिए धैर्य दें.
भारतीय जनता पार्टी ने अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेठमलानी को बहुत से वकीलों का आदर्श बताते हुए ट्वीट किया है कि उनके ज्ञान और अनुभव की कमी खलेगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
aajtak.in