देश के बड़े एयरपोर्ट आतंकियों के निशाने पर, राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक

देश के बड़े हवाईअड्डों पर आतंकी खतरे के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अहम बैठक बुलाई है. राजनाथ सिंह ने दोपहर 3.30 बजे यह बैठक बुलाई है जिसमें सीआईएसएफ डीजी के साथ-साथ एयरपोर्ट से जुड़े तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
खुफिया एजेंसियों को एयरपोर्ट पर हमले की आशंका खुफिया एजेंसियों को एयरपोर्ट पर हमले की आशंका

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

देश के बड़े हवाईअड्डों पर आतंकी खतरे के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अहम बैठक बुलाई है. राजनाथ सिंह ने दोपहर 3.30 बजे यह बैठक बुलाई है जिसमें सीआईएसएफ डीजी के साथ-साथ एयरपोर्ट से जुड़े तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

आतंकवादी एयरपोर्ट को बना सकते हैं निशाना
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय से बातचीत की थी. खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी संगठन ड्रोन से एयरपोर्ट को निशाना बना सकते हैं.

Advertisement

खुफिया एजेंसियों की माने तो एयरपोर्ट के फ्रंट साइड से आतंकी हमले का खतरा सबसे ज्यादा है. एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर ऑडिट में एयरपोर्ट से सटी झुग्गियों, कॉलोनियों और होटल के जरिए एयरपोर्ट की सुरक्षा पर चिंता जताई गई थी. जांच में पाया गया था कि देश के 98 में से 26 एयरपोर्ट पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement