मोदी सरकार में मंत्री बने राजस्थान के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान के जोधपुर से चुनाव लड़े केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे. 2014 में उन्होंने जोधपुर से ही चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था.

Advertisement
गजेंद्र सिंह शेखावत (आजतक फोटो) गजेंद्र सिंह शेखावत (आजतक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कैबिनेट के सदस्यों ने भी शपथ ली. इनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, थावरचंद गहलोत, रामविलास पासवान जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. इन नामों में राजस्थान के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल रहे जिन्हें राष्ट्रपति ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Advertisement

राजस्थान के जोधपुर से चुनाव लड़े केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे. 2014 में उन्होंने जोधपुर से ही चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था लेकिन इस बार लड़ाई दमदार हो गई क्योंकि गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत थे. उन्होंने गहलोत के बेटे को करारी शिकस्त दी. ऐसे में राठौरों की रियासत रही जोधपुर सीट राजस्थान की सबसे हॉट सीट बन गई.

सूबे में शेखावत को वसुंधरा राजे सिंधिया का विकल्प माना जाता है. सिंधिया इनकी धुर विरोधी मानी जाती हैं. अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के चाहने के बावजूद सिंधिया ने गजेंद्र को राजस्थान भाजपा का अध्यक्ष नहीं बनने दिया था. गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म 3 अक्टूबर 1967 को सीकर के महरौली गांव में हुआ था. उनके पिता अधिकारी थे उनकी पोस्टिंग विभिन्न शहरों में होती रही और गजेंद्र की शिक्षा भी उनके साथ ही कई शहरों में चलती रही. कॉलेज में पहुंचते ही गजेंद्र ने राजनीति में कदम रख दिया. वह वाद विवाद प्रतियोगिताओं में पहले से ही बढ़ चढ़कर भाग लेते रहे थे. छात्र राजनीति से ही उनकी पहचान प्रखर वक्ता के रूप में होने लगी थी.

Advertisement

शेखावत ने जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. 1992 में उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के टिकट पर चुनाव लड़ा और भारी मतों  से अध्यक्ष चुने गए. शेखावत ने दर्शनशास्त्र में एमए किया है. संघ से उनका खास जुड़ाव माना जाता है. उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच और और सीमा जन कल्याण समिति में काम किया.

2014 के चुनाव में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रेश कुमारी को 4,01,051 मतों से हराया था. उनकी सक्रियता का इनाम मिला जब उन्हें किसान मोर्चा का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया. इसके बाद मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें कृषि राज्य मंत्री बनाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement