TDP मंत्रियों के इस्तीफे के बाद राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

महाराष्ट्र से राजग में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर महाराष्ट्र नव निर्माण के मुखिया राज ठाकरे ने तंज कसा है.उन्होंने एक कार्टून के जरिए उद्धव का मजाक उड़ाया है.

Advertisement
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे

केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

टीडीपी के दो मंत्रियों द्वारा मोदी सरकार से इस्तीफा दिए जाने के बाद राजनीति में हलचल मची है. इस बीच, महाराष्ट्र से राजग में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर महाराष्ट्र नव निर्माण के मुखिया राज ठाकरे ने तंज कसा है. उन्होंने एक कार्टून के जरिए उद्धव का मजाक उड़ाया है.

कॉर्टून में राज ठाकरे ने कमेंट भी किया है. टाइटल उन्होंने 'प्राइड वर्सेज प्राइड' रखा है. उन्होंने लिखा है- मुझे बताइए, ये कैसी बहादुरी है? देखिए, सरकार में रहने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए. आपको अपने सम्मान को निगलना होता है और फिर भी धमकियां देते रहें.

Advertisement

क्या हैं राज के कमेंट के मायने

शिवसेना लगातार बीजेपी से अलग होने की धमकी देती रही है, पर वह अभी तक अलग नहीं हो पाई है. शायद राज ठाकरे ने इस कार्टून के जरिए शिवसेना की हिम्मत को उकसाया है.

बता दें कि शिवसेना हमेशा से ही राज्य और केंद्र में बीजेपी सरकार पर लगातार हमला करती रहती है. लेकिन अभी तक सरकार से अलग नहीं हो पाई है. उद्धव ठाकरे यहां तक कह चुके हैं कि उनके मंत्री अपना इस्तीफा अपनी जेब में लेकर चलते हैं. इस कार्टून में चंद्रबाबू नायडू के बहाने राज ठाकरे उद्धव ठाकरे पर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं.

टीडीपी के दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा 

विशेष दर्जे की मांग पर अड़े आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू से पीएम मोदी की बात करने का भी कोई नतीजा नहीं निकला. आज शाम टीडीपी के दोनों मंत्रियों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर इस्तीफा दे दिया. हालांकि पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो NDA में ही बनी रहेगी.

Advertisement

बने रहेंगे एनडीए का हिस्सा

इस्तीफा देने के बाद अशोक गजपति राजू ने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे. हम अभी भी इस मुद्दे का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान की ओर से हमें इस्तीफा देने को कहा गया था, जिसके बाद हमने इस्तीफा दे दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement