नासिक में बारिश का कहर
महाराष्ट्र के नासिक में हो रही बारिश ने संकट बढ़ा दिया है. गोदावरी नदी का जलस्तर उफान पर है. इसकी तस्वीर देखी जा सकती है. हालात को देखते हुए नदी के किनारे बसे सभी गावों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. नासिक प्रशासन ने लोगों से रामकुंड के किनारे बसे घरों को खाली करने की अपील की है.
जलस्तर बढ़ा
aajtak.in