JK: यात्रियों को राहत, ट्रेन टिकट रद्द करने पर नहीं देना होगा चार्ज

जम्मू कश्मीर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने फैसला किया है कि मंगलवार सुबह तक यात्रियों से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने जम्मू कश्मीर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टिकट रद्द करने पर लगने वाले शुल्क को अगले 48 घंटे के लिए माफ कर दिया है.

Advertisement
भारतीय रेलवे (IANS) भारतीय रेलवे (IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

जम्मू-कश्मीर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने फैसला किया है कि मंगलवार सुबह तक यात्रियों से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने जम्मू कश्मीर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टिकट रद्द करने पर लगने वाले शुल्क को अगले 48 घंटे के लिए माफ कर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने रेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार सुबह तक ट्रेन यात्रियों से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. सरकार की एडवाइजरी के अमरनाथ यात्रा पर गए यात्री जम्मू, कटरा और उधमपुर स्टेशनों पर यात्री बड़े पैमाने पर अपना टिकट रद्द कर रहा हैं. क्योंकि उन्हें निर्धारित समय से पहले तीर्थयात्रियों को लौटना पड़ रहा है.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को अपडेट करने की आवश्यकता है ताकि यह सुविधा रविवार सुबह 8 बजे से मंगलवार तक उपलब्ध हो सके.

रेलवे का यह निर्णय जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मद्देनजर आया है, जिसमें अमरनाथ यात्रियों को आपातकालीन स्थिति का हवाला देते हुए तीर्थयात्रा बीच में छोड़कर वापस आने को कहा गया है. इससे पहले, एयर इंडिया ने 15 अगस्त तक श्रीनगर से अपनी सभी उड़ानों के लिए पुनर्निर्धारण या टिकट रद्द करने पर कैंसिलेशन शुल्क की माफी की घोषणा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement