रेलवे यूनियन एआईआरएफ की मांगे पूरी नहीं हुई तो 11 अप्रैल से देशभर में होगी हड़ताल

ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन(एआईआरएफ) ने दावा किया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो 11 अप्रैल को देशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

Advertisement
11 अप्रैल से हड़ताल पर जा सकते हैं रेलवेकर्मी 11 अप्रैल से हड़ताल पर जा सकते हैं रेलवेकर्मी

मोनिका शर्मा / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

एक रेलवे यूनियन ने रविवार को दावा किया कि ज्यादातर रेलवेकर्मी अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल की दिशा में आगे बढने के समर्थन में हैं.

ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव एस गोपाल मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो रेलवेकर्मी सभी जोन और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों को 11 अप्रैल को सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए 11 मार्च को हड़ताल नोटिस देंगे.

Advertisement

क्या है मांग?
एआईआरएफ की मांग है कि नई पेंशन योजना और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की समीक्षा हो ओर रेलवे में रिक्त पदों पर भर्ती हो. मिश्रा ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर कहा, 'न्यूनतम वेतन 18 हजार प्रति महीने से बढ़कर 26 हजार रूपया होनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement