रेलवे के रिजर्वेशन फॉर्म में बड़े बदलाव किए गए हैं. अब नए फॉर्म में मेल, फिमेल के अलावा थर्ड ऑब्शन में ट्रांसजेंडर को जगह मिली है. रेलवे के मुताबिक ये सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर उपलब्ध हैं.
दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म में ट्रांसजेंडर के लिए अलग से कॉलम बनाने का आदेश दिया था, कोर्ट में सरकार ने इसे जल्द लागू करने का भरोसा दिया था.
गौरतलब है कि इससे पहले फॉर्म में दो ही ऑब्शन मेल और फिमेल के रूप में थे, जिससे ट्रांसजेंडरों से रिजर्वेशन में परेशानी हो रही थी, जिसको लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था.
सिद्धार्थ तिवारी