रेल मंत्री का दावा- फ्लाइट से बेहतर हैं कोहरे में ट्रेन सेवाएं

रेल मंत्रालय का दावा है कि रेलवे ने सिग्नलिंग की तकनीकी में जो आधुनिकीकरण किया है, उसकी वजह से ट्रेनों के रद्द होने और देरी से चलने के मामले काफी कम हुए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

दिनेश अग्रहरि / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:36 AM IST

कोहरे ने इन दिनों उत्तर भारत में कोहराम मचा रखा है और लोग छुट्टियों के मौसम में लगातार ट्रेन और फ्लाइट के कैंसिल होने से बेहद परेशान हैं. पिछले 3 दिनों में ही दिल्ली एनसीआर से चलने वाली 21 ट्रेन रद्द हो चुकी है और 59 ट्रेन देरी से चल रही है. लेकिन रेल मंत्रालय का दावा है कि रेलवे ने सिग्नलिंग की तकनीकी में जो आधुनिकीकरण किया है, उसकी वजह से ट्रेनों के रद्द होने और देरी से चलने के मामले काफी कम हुए हैं.

Advertisement

बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोहरे की वजह से अब जितनी ट्रेन रद्द हो रही है या देरी से चल रही है उनकी संख्या कोहरे की चपेट में आकर देर से चलने वाले या कैंसिल होने वाले फ्लाइट से कम है. उन्होंने दावा किया कि रेलवे के आधुनिकीकरण के बाद स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर हुई है. रविवार से लेकर अब तक दिल्ली में करीब 500 फ्लाइट्स कोहरे की वजह से लेट हुई.

फ्लेक्सी फेयर के नियमों में बदलाव पर गंभीरता से विचार

फ्लेक्सी फेयर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार फ्लेक्सी फेयर के नियमों में बदलाव के बारे में गंभीरता से सोच रही है. उन्होंने कहा कि डायनामिक फेयर को अब ऐसा बनाए जाने के बारे में विचार चल रहा है कि जब ट्रेनों में ज्यादा सीटें खाली हो किराया आम दिनों के मुकाबले कम भी हो.

Advertisement

अभी ऐसी व्यवस्था है कि जैसे-जैसे ट्रेन की सीटें भरती जाती हैं किराया लगातार बढ़ता जाता है. बहुत से लोगों को यह शिकायत है कि फ्लेक्सी फेयर लागू होने के बाद ट्रेन के किराए इस कदर बढ़ जाते हैं कि कई बार ट्रेन का टिकट हवाई जहाज के टिकट से भी महंगा हो जाता है.

इस बारे में पीयूष गोयल ने कहा कि इन शिकायतों पर गौर करने के लिए जो कमेटी बनाई गई थी उसने इन बातों पर विचार किया है और हम नहीं चाहते कि रेलवे के मुसाफिर महंगे किराए की वजह से हवाई जहाज का रुख  करने को मजबूर हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement