रेलवे की सफाई-जल्द शुरू होंगी 2 बंद गरीब रथ ट्रेनें, बाकी 24 भी चलती रहेंगी

रेलवे ने अपनी सफाई में कहा है कि जिन रूटों पर उसने गरीब रथ बंद की हैं, वहां पर जल्द ही ये सेवा फिर से आरंभ की जाएगी. रेलवे ने इसके लिए 4 अगस्त की तारीख तय की है.

Advertisement
गरीब रथ  ट्रेन (फाइल फोटो) गरीब रथ ट्रेन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

  • गरीब रथ शुरू करने की 4 अगस्त की तारीख तय.
  • सस्ती AC ट्रेन गरीब रथ अभी जारी रहेंगी.
  • 2006 में गरीब रथ एक्सप्रेस की हुई थी शुरुआत.
गरीबों के लिए शुरू की गईं सस्ती AC ट्रेन गरीब रथ अभी जारी रहेंगी. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इन्हें शुरू किया था. गरीब रथ बंद होने और उन्हें क्रमबद्ध तरीके से मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलने की खबरें सामने आने के बाद रेलवे ने न सिर्फ गरीब रथ जारी रहने का ऐलान किया है. बल्कि जिन दो रूटों पर उसने गरीब रथ को मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बदल दिया था, उनपर भी अगले महीने फिर से गरीब रथ शुरू करने का भरोसा दिलाया है.

गरीबों के लिए कम पैसे में AC का सफर संभव बनाने के मकसद से साल 2006 में गरीब रथ की शुरुआत की गई थी. देश में अलग-अलग रूटों पर 26 गरीब रथ ट्रेन चलाई जा रही थीं. लेकिन कुछ समय पहले रेलवे ने इन ट्रेनों को क्रमबद्ध तरीके से मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बदलना शुरू कर दिया. रेलवे ने अपने फैसले के पीछे कोच की कमी होने का तर्क दिया. ये भी कहा जा रहा है कि देश में गरीब रथ के कोच बनना बंद हो चुके हैं.

Advertisement

रेलवे के इस कदम के तहत काठगोदाम और जम्मू तवी के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन नंबर 12207/08 और कानपुर व काठगोदाम के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन नंबर  12209/10 को बंद कर नॉर्दन रेलवे ने मेल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर दीं. गरीब रथ बंद होने की खबर सामने आने के बाद विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए. उन्होंने इसे केंद्र सरकार का गरीबों के हितों के विपरीत कदम बताया. लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर बिहार के चुनकर गए एनडीए सांसदों को निशाने पर लिया.

हंगामा बढ़ने पर शुक्रवार को रेलवे ने अपनी सफाई में कहा कि जिन रूटों पर उसने गरीब रथ बंद की हैं, वहां पर जल्द ही ये सेवा फिर से शुरू की जाएगी. रेलवे ने इसके लिए 4 अगस्त की तारीख तय की है. बाकी गरीब रथ के बारे में भी रेलवे ने बयान जारी कर कहा कि ये ट्रेनें काफी लोकप्रिय हैं और इन्हें जारी रखा जाएगा. रेलवे ने कहा कि उसका इन ट्रेनों को बंद करने का कोई प्रस्ताव भी विचाराधीन नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement