पुलवामा में जान गंवाने वालों को शहीद का दर्जा नहीं, पर अंबानी को 30 हजार करोड़: राहुल गांधी

Rahul Gandhi Tweet On Rafale deal कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों का मुद्दा भी उठाया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

कांग्रेस ने एक बार फिर राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को ‘शहीद’ का दर्जा नहीं दिया गया है, लेकिन अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये तोहफे में दे दिए गए हैं. राहुल गांधी ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री के ‘न्यू इंडिया’ पर भी निशाना साधा.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’ बहादुर शहीद हो गए हैं, उनके परिवार वाले संघर्ष कर रहे हैं. जिन 40 जवानों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपनी जान दी है, उन्हें ‘शहीद’ का दर्जा नहीं दिया गया है. लेकिन इस व्यक्ति (अनिल अंबानी) ने देश को कभी कुछ नहीं दिया है, सिर्फ लिया है. उसी व्यक्ति को 30 हजार करोड़ रुपये तोहफे में दे दिए गए और अब वह खुशी से जी रहा है. नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया में आपका स्वागत है’’.

बता दें कि पुलवामा हमले को एक हफ्ता पूरा हो चुका है, हमले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी कुछ दिनों तक राजनीतिक आरोप नहीं लगाएगी. अब एक हफ्ता पूरा होने के बाद कांग्रेस एक बार फिर मोदी सरकार पर हमलावर है.

Advertisement

अनिल अंबानी को कोर्ट से लग चुका है हमला

बता दें कि अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने उस खबर को भी साझा किया जिसमें अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने की बात कही गई है. गौरतलब है कि एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट से अनिल अंबानी को बड़ा झटका लगा है, जिसमें उन्हें 3 हफ्ते के अंदर बकाया राशि जमा कराने के लिए कहा गया है. ऐसा ना करने पर अनिल अंबानी को जेल भी बेचा जा सकता है.

बुधवार को ही शहीदों के परिवार से मिले थे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को ही पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान अमित कुमार के घर पहुंचे थे. शामली पहुंच कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि हमने खुद भी ऐसा ही कुछ देखा है, इसलिए हम पूरी तरह से समझ सकते हैं कि आप पर क्या गुजर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement