बैठक में मुख्यमंत्रियों की बात नहीं माने राहुल गांधी, कहा- मैं अडिग हूं

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ समेत सभी मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी से कहा कि चुनाव में हमारा सच उनके झूठ के सामने हार गया.

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो- Aajtak) राहुल गांधी (फाइल फोटो- Aajtak)

कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक की. इस दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ समेत वहां मौजूद मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी से कहा कि चुनाव में हमारा सच उनके झूठ के सामने हार गया.

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, गरीबी, किसानों के जनता से जुड़े मुद्दों की बजाय सेना का चुनावी इस्तेमाल, फर्जी राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर उन्होंने चुनाव मोड़ा और जीता. साथ ही कमलनाथ, गहलोत और बघेल ने राहुल को बताया कि किसानों के कर्ज माफ करने को लेकर हमने जोर-शोर से कोशिश की, लेकिन वक्त बहुत कम मिला, तुरंत ही आचार संहिता लग गई. साथ ही केंद्र सरकार ने जरा भी सहयोग नहीं किया, इसलिए भी शायद हम उम्मीद के मुताबिक जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.

Advertisement

इस पर राहुल ने जवाब में कहा कि ये वक्त भी निकल जाएगा. अभी कौन क्या बोल रहा है, उसमें पड़ने की जरूरत नहीं. हम और आप मिलकर ज्यादा मेहनत करेंगे, मैं आपके साथ मजबूती से खड़ा हूं, हम पूरी ताकत से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमको जनता ने वोट किया है, बेशक उनको ज्यादा प्रतिशत मिला है. आगे राहुल गांधी ने कहा कि किसी एक को जिम्मेदार ठहराने की जरूरत नहीं, ज्यादातर जगह हार हुई है, जहां बेहतर नतीजों की आस थी, वहां भी हार हुई.

इस पर सभी ने राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने को कहा, तो राहुल ने तुरंत जवाब दिया कि अपने इस फैसले पर तो मैं अडिग हूं. इस पर सभी ने एक बार फिर राहुल से अपने फैसले पर आराम से सोचने को कहा. वहीं, आज की बैठक में राहुल गांधी ने  बेहतर नतीजों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ भी की.

Advertisement

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement