राहुल गांधी बोले- चौकीदार के हाथ में है ओडिशा का रिमोट कंट्रोल

ओडिशा के भुवनेश्वर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में भाजपा और आरएसएस के लोग सिर्फ लड़वाने का काम करते हैं. हमारी सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

Advertisement
भुवनेश्वर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-ANI) भुवनेश्वर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. शुक्रवार को भुवनेश्वर में रैली करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं ओडिशा के किसानों से कहना चाहता हूं, 2-3 महीने बचे हैं, मेरी बात ध्यान से सुनो, जैसे ही यहां कांग्रेस सरकार बनी, तो 11वें दिन नहीं 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 सिर्फ 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, बल्कि यहां की जनता गरीब है.

Advertisement

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में भाजपा और आरएसएस के लोग सिर्फ लड़वाने का काम करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मैं किसान की मदद करूंगा, उनके जूनियर पार्टनर नवीन पटनायक कहते है कि मैं किसान की मदद करूंगा, लेकिन किसानों की मदद कोई नहीं करता है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार आएगी तो किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ कर दिया जाएगा.

बीजेपी नेता मेरा उड़ाते थे मजाक

उन्होंने कहा कि किसान के सामने बड़ी समस्या है. किसान को रास्ता नहीं दिख रहा है. भाजपा के नेताओं ने मेरा मज़ाक उड़ाया था, जब मैंने कहा की 10 दिन के अंदर 3 प्रदेशों में किसान का कर्जा माफ हो जाएगा. मैं खुश हूं कि तीनों राज्यों में किसान ने हमें वोट दिया और हमने दो दिन में कर्ज माफ किया. हमारी सरकारें किसानों को सही दाम दे रही है.

Advertisement

चौकीदार के हाथ में ओडिशा का रिमोट कंट्रोल

चौकीदार चोर है का नारा दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मगर ओडिशा में भी चोरी हो गई है, जो यहां आपके सीएम और मंत्रियों ने चिटफंड किया उसके कारण ओडिशा का रिमोट कंट्रोल हिंदुस्तान के भ्रष्ट चौकीदार के हाथ में है. जब वह बटन दबाते हैं तो नवीन पटनायक उठते और बैठते हैं.

भाजपा और आरएसएस की गाली मेरे लिए सबसे बेस्ट गिफ्ट

राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (पीएम मोदी) मुझसे असहमत हैं और मैं उनसे असहमत हूं, और मैं उनसे लड़ूंगा और मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि वह प्रधानमंत्री नहीं रहे, लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता हूं. मैं उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार देता हूं. उन्होंने कहा कि एक राजनेता और इंसान के रूप में मेरे साथ जो सबसे अच्छी बात हुई, वह भाजपा और आरएसएस से मुझे मिली गाली थी, यह सबसे बेस्ट गिफ्ट है जो वे मुझे दे सकते हैं. मैं पीएम मोदी को देखता हूं जब वह मुझे गाली देते हैं और तब मुझे ऐसा लगता है कि मैं उन्हें गले लगा रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement