कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के मामले में शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद की अदालत में पेश हुए. अदालत में राहुल गांधी के वकील ने जमानत की अर्जी दाखिल की और गांधी को पेशी से छूट देने की मांग की. कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दी.
राहुल गांधी को 10 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई. इस मामले की अगली सुनवाई सात दिसंबर को होगी. राहुल गांधी के वकील की ओर से पेशी से छूट के लिए दायर की गई याचिका पर भी कोर्ट में उसी दिन सुनवाई होगी.
इससे पहले कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें आरोप कबूल हैं, इस पर राहुल गांधी ने जवाब में कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षद कृष्णवदन ब्रह्मभट्ट ने राहुल पर मानहानि का केस किया था.
राहुल को जमानत अहमदाबाद की एक अदालत ने दी है. उन्हें 10 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. बताया जाता है कि बीजेपी के कॉरपोरेटर कृष्णवदन ब्रम्हभट्ट ने मानहानि का केस किया था. इसके साथ ही अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में एडीसी बैंक मानहानि केस की भी सुनवाई थी.
बता दें कि एक दिन पहले ही राहुल गांधी मानहानि के एक अन्य मामले में गुजरात के ही सूरत की एक अदालत में पेश हुए थे. सूरत की अदालत में भी राहुल के वकील ने पेशी से छूट देने की मांग की थी.
गोपी घांघर