राहुल गांधी कल कांग्रेस मुख्यालय में सीधे संवाद का सिलसिला शुरू करेंगे, 25-30 लोगों से मिलेंगे

अमेठी से सांसद राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से कहा जा रहा था कि वे जब दिल्ली में होंगे तो हफ्ते में तीन दिन पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिला करेंगे. मंगलवार और शुक्रवार को समय मांगने वाले नेताओं से वे पार्टी मुख्यालय में ही मिलेंगे. शनिवार को राहुल ‘24, अकबर रोड’ स्थित पार्टी मुख्यालय के लॉन में बिना समय लिए आए कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात किया करेंगे

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

अंकुर कुमार / सुप्रिया भारद्वाज / खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली ,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी बुधवार को पहली बार पार्टी मुख्यालय में सीधे संवाद का सिलसिला शुरू करेंगे. सूत्रों के मुताबिक राहुल पार्टी मुख्यालय में राहुल उन 25-30 लोगों के साथ मिलेंगे, जिनसे मुलाकात का कार्यक्रम पहले से ही तय है. इनमें पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं. बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही राहुल इनसे मिलेंगे.

Advertisement

अमेठी से सांसद राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से कहा जा रहा था कि वे जब दिल्ली में होंगे तो हफ्ते में तीन दिन पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिला करेंगे. मंगलवार और शुक्रवार को समय मांगने वाले नेताओं से वे पार्टी मुख्यालय में ही मिलेंगे. शनिवार को राहुल ‘24, अकबर रोड’ स्थित पार्टी मुख्यालय के लॉन में बिना समय लिए आए कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात किया करेंगे.

राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में कई बदलाव किए गए हैं. पहले राहुल कांग्रेस उपाध्यक्ष के नाते जिस कमरे में बैठा करते थे, उसे विजिटर्स के वेटिंग रूम में बदल दिया गया है. यहीं उनका स्टाफ भी बैठा करेगा. ये कमरा कांग्रेस अध्यक्ष के कमरे के बिल्कुल साथ वाला है. राहुल 10 से 12 फरवरी तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल यहां से पार्टी के प्रचार की शुरुआत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement