कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारत लौट आए हैं. वो नए साल की छुट्टियां मनाने यूरोप गए थे. राहुल ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि वो कुछ दिनों के लिए यूरोप यात्रा पर जा रहे हैं.
राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा की गई थी. इस ट्वीट में न सिर्फ उन्होंने अपने जाने की सूचना दी थी बल्कि सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं कुछ दिनों के लिए यूरोप की यात्रा पर जा रहा हूं. आप सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि नया साल आपके और आपके करीबियों के जीवन में खुशियां लाए.'
मोनिका शर्मा