राफेल पर JPC नहीं गठित करेगी सरकार, निर्मला बोलीं- कांग्रेस की साजिश के पीछे अंतरराष्ट्रीय हाथ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार राफेल डील का मुद्दा उठा रहे हैं. वह इस मसले पर जेपीसी गठित करने की मांग कर रहे हैं, ताकि मामले का सच सामने आ सके. राहुल की इस मांग को सरकार ने खारिज कर दिया है.

Advertisement
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

जावेद अख़्तर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

राफेल डील पर मचे सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार ने इस मामले में कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जेपीसी जांच की मांग पर सरकार सहमत होती नहीं दिख रही है. सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जेपीसी गठित करने का सवाल ही नहीं उठता है.

सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस मामले को सीवीसी (CVC) और कैग (CAG) देख रहे हैं. ऐसे में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) गठित करने का सवाल नहीं उठता है. सिर्फ इतना ही नहीं, सरकार ने राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार भी किया है. सरकार का कहना है कि राफेल डील के खिलाफ कांग्रेस के दुष्प्रचार के पीछे वो विदेशी कंपनियां हो सकती हैं, जो ये डील हासिल करने में सफल नहीं रही हैं.

Advertisement

सरकार के सूत्रों का कहना है कि यूपीए सरकार के दौरान भी HAL के साथ समझौता नहीं हो पाया था, जबकि उस कंपनी से कई सालों तक बातचीत चलती रही. यहां तक कि दसॉ कंपनी ने भी इस मसले पर बातचीत की थी. लेकिन दसॉ और HAL के बीच बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी.

सूत्रों ने ये भी बताया कि दसॉ कंपनी रिलायंस के साथ मिलकर तय करेगी कि वो क्या करेगी और उसे क्या उत्पादन करना है. भारत सरकार यह तय नहीं करती है.

सरकारी सूत्रों की तरफ से ये भी कहा गया है कि कैग (CAG) और सीवीसी (CVC) पहले से ही इस मामले को देख रही है, ऐसे में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का सवाल ही नहीं उठता.

रक्षा मंत्री ने दिया बयान

वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस मसले पर सार्वजनिक तौर पर कहा है कि राफेल पर कांग्रेस की दुष्प्रचार की पोल खोली जाएगी. उन्होंने कांग्रेस के आरोपों की परवाह न होने की बात कहते हुए ये भी दावा किया कि इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय ताकतें हो सकती हैं.

Advertisement

सरकार की तरफ से ये जानकारी ऐसे वक्त में साझा की गई है, जबकि कांग्रेस के एक डेलीगेशन इस मसले को लेकर आज ही सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयुक्त) से मुलाकात की. जिसमें कांग्रेस ने राफेल डील को रक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए इस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. जबकि इससे एक हफ्ता पहले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल कैग से भी मुलाकात कर मामले में एक्शन की मांग कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement