भारत जल्द फाइनल कर सकता है राफेल डील, 60 हजार करोड़ में होगा 36 लड़ाकू विमानों का सौदा

फ्रांस के साथ 36 लड़ाकू विमानों का सौदा 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा में होने की उम्मीद जताई जा रही है. राफेल डील पर अंतिम मुहर जल्द ही लगाई जाएगी.

Advertisement
जल्द ही राफेल डील होगी फाइनल जल्द ही राफेल डील होगी फाइनल

सबा नाज़

  • नई दिल्ली/पेरिस,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की भारत यात्रा से पहले ही भारत राफेल डील पर अंतिम मुहर लगाने जा रहा है. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने 36 लड़ाकू विमानों का सौदा 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद जताई है. ओलांद इस बार गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल इस डील पर बात करने के लिए इस वक्त फ्रांस में है. पिछले साल भारत के राफेल विमान खरीदने के फैसले में डोभाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. जानकारी मिली है कि ऑफसेट और हथियारों के पैकेज सहित डील के ज्यादातर बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है.

Advertisement

सही लागत का खुलासा बाकी
दोनों सरकारों के बीच डील फाइनल होने के बाद ही सौदे की सही लागत का खुलासा किया जाएगा. इस प्रक्रिया से जुड़े अफसरों ने इस डील में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आने का अनुमान लगाया है.

36 महीनों के भीतर मिलेगी पहली खेप
फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की सप्लाई सात साल में पूरी होगी. इन्हें भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाना है. समझौते के मसौदे के मुताबिक राफेल विमानों की पहली खेप समझौते पर हस्ताक्षर होने के 36 महीनों के भीतर भारत को मिल जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement