पंजाब के 13,276 गांवों में पंचों एवं सरपंचों को चुनने के लिए रविवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं.
मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और 4 बजे खत्म होगा. वोटिंग के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा. राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंच एवं सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अधिकारी ने बताया कि करीब 4,363 सरपंच और 46,754 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 13,276 गांवों के लिए करीब 13,276 सरपंच एवं 83,831 पंच चुने जाएंगे. चुनाव में करीब 1.27 करोड़ मतदाता भाग लेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 17,268 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और 86,340 कर्मियों की तैनाती की है.
विपक्ष ने लगाया अनियमितताओं का आरोप
विपक्षी दल लगातार पंचायत चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का एक वीडियो भी इस दौरान वायरल हुआ था. वीडियो पर विवाद हो गया था. इस वायरल वीडियो में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो कह रहे हैं कि हमारी सरकार है, कुछ भी किया जा सकता है नामांकन पत्रों को इधर से उधर किया जा सकता है. सरकार के पास बड़े तरीके हैं.
दरअसल, राजा वडिंग सरपंच चुनाव के संबंध में बठिंडा के एक गांव में दो उम्मीदवारों के साथ लोगों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार के पास बड़े तरीके होते हैं, उनके कागज को इधर से उधर करवाना, लेकिन दोनों ही उम्मीदवार मेरे अपने हैं.
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का नाम लेते हुए राजा वडिंग ने कहा कि उनके और मनप्रीत सिंह बादल के बीच ये बात हुई है कि आप दोनों उम्मीदवारों को चुनाव ना लड़वाया जाए, इससे दोनों का नुकसान होगा. अब हमारी सरकार है और सरकार कुछ भी फैसला करवा सकती है. फैसला उल्टा भी करवा सकती है.
पंजाब सरकार ने अपने विधायक के इस वायरल हुए वीडियो को लेकर अपने विधायक का बचाव करते हुए कहा कि वीडियो में उनके द्वारा कही गई बातों का गलत मतलब निकाला गया है. उनका कहने का मतलब था कि इससे पहले पंजाब में जब अकाली-बीजेपी की सरकार थी तब इस तरह का होता होगा लेकिन हमारी सरकार में ऐसी कोई भी धक्केशाही नहीं होगी और किसी भी उम्मीदवार का नामांकन इस तरह से रद्द नहीं किया जाएगा.
aajtak.in