पंजाब सरकार ने कहा- हनीप्रीत को हमने नहीं दे रखा था संरक्षण

पंजाब सरकार ने हनीप्रीत को बचाने का प्रयास नहीं किया है. उसके खिलाफ हरियाणा में मामले दर्ज हैं और वहां उसे 'वांटेड अपराधी' घोषित किया गया है.

Advertisement
हनीप्रीत (प्रतीकात्मक तस्वीर) हनीप्रीत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

BHASHA

  • चंडीगढ़,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

पंजाब सरकार ने उन खबरों को मंगलवार खारिज किया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत इंसां पंजाब पुलिस की हिरासत में थी या राज्य सरकार ने उन्हें संरक्षण दे रखा था. गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने आज 36 वर्षीय हनीप्रीत को जिरकपुर-पटियाला रोड से 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य मामले में शामिल नहीं है और पंजाब ने हरियाणा पुलिस को सिर्फ खुफिया और अन्य प्रासंगिक जानकारियां मुहैया कराने में सहायता की है. प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर आई उन खबरों को खारिज किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि हनीप्रीत गिरफ्तारी से पहले पंजाब पुलिस की हिरासत में थी.

प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा हनीप्रीत को हिरासत में लेने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि राज्य में उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है और ना ही वह किसी वांछित सूची में है. प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब सरकार खासतौर पर पुलिस और खुफिया विभाग न्याय के हित में और क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पड़ोसी राज्य को सिर्फ जानकारी मुहैया करा रहा था.

Advertisement

डेरा संकट उबरने के बाद से ही पंजाब पुलिस राम रहीम के अनुयायियों की गतिविधियों की जानकारी साझा कर रही है. राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराया गया है.

प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब सरकार ने हनीप्रीत को बचाने का प्रयास नहीं किया है. उसके खिलाफ हरियाणा में मामले दर्ज हैं और वहां उसे 'वांटेड अपराधी' घोषित किया गया है.

पंजाब सरकार की यह सफाई मीडिया में आई रिपोर्टों के बाद आई है. मीडिया के एक तबके ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि डेरा प्रमुख की दत्तक पुत्री पंजाब पुलिस की हिरासत में थी और पंजाब सरकार का तंत्र हनीप्रीत को पनाह दे रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement