संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की आपत्तिजनक टिप्पणी का भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया. मोदी ने ये भी कहा कि जब कांग्रेस का जन्म भी नहीं हुआ था, तब भी कमल था और अब भी कमल है.
गौरतलब है कि कल अपने भाषण में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि देश की एकता के लिए गांधी जी ने कुर्बानी दी, इंदिरा जी ने कुर्बानी दी, आपके घर से कौन गया? एक कुत्ता भी नहीं गया. खड़गे की इस टिप्पणी का कल भी सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध किया था. खुद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी इस तरह की टिप्पणी से बचने को कहा था लेकिन आज पीएम मोदी ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया.
मोदी ने कहा कि 'चंपारण सत्याग्रह शताब्दी का वर्ष है. इतिहास किताबों में रहे तो समाज को प्रेरणा नहीं देता. हर युग में इतिहास को जानने और जीने का प्रयास जरूरी होता है. उस समय हम थे या नहीं थे? हमारे कुत्ते भी थे या नहीं थे?...औरों के कुत्ते हो सकते हैं...हम कुत्तों वाली परंपरा में पले-बढ़े नहीं हैं.
मोदी ने कहा कि देश के कोटि-कोटि लोग थे, जब कांग्रेस का जन्म भी नहीं हुआ था. 1857 का स्वतंत्रता संग्राम इस देश के लोगों ने जान की बाजी लगाकर लड़ा था. सभी ने मिलकर लड़ा था. संप्रदाय की भेद-रेखा नहीं थी, तब भी कमल था, आज भी कमल है.
विजय रावत