'मन की बात' में राम मंदिर पर बोले मोदी- पूरे देश ने स्वीकारा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया था.

Advertisement
'मन की बात' की फाइल फोटो (ANI) 'मन की बात' की फाइल फोटो (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

  • पीएम मोदी ने किया 'मन की बात' कार्यक्रम से देश को संबोधित
  • पीएम ने अयोध्या फैसले को लेकर की जनता के रुख की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का यह 59वां संस्करण है. नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने NCC कैडेट्स के साथ अपनी बातचीत को भी साझा किया. साथ ही अयोध्या फैसले पर जनता के रुख की तारीफ की.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या मामले पर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, तो 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है. देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि है.

पीएम मोदी बोले- राजनीति में आने की नहीं थी इच्छा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में कहा, मुझे कभी राजनीति में आने की इच्छा नहीं थी, लेकिन अब मैं इसका हिस्सा हूं, तो मैं लोगों के लिए काम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं.'

वहीं, कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'मूल्यवान फीडबैक के आधार पर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम जनवरी में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस साल भी जनवरी में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पीएम मोदी ने परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए संवाद किया था.

Advertisement

इससे पहले 27 अक्टूबर को अपने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए की थी और इसके साथ ही उन्होंने गुरुनानक देव को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी 550वीं जयंती इस साल मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, श्री गुरु नानक देव जी से हमने सेवा के महत्व को जाना है. पूरी दुनिया श्री गुरु नानक देव जी को नमन करती है."

नरेंद्र मोदी ने 'भारत की लक्ष्मी' अभियान की शुरुआत की, जहां उन्होंने उन महिलाओं के बारे में चर्चा की, जो अपने प्रयासों से समाज में कई बड़े बदलाव लेकर आई हैं. मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, डीडी और नरेंद्र मोदी ऐप पर होगा. ऑल इंडिया रेडियो के अलग अलग चैनलों पर लोग इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement