बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज, पीएम मोदी सांसदों को कर सकते हैं संबोधित

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की मंगलवार को बैठक होगी. शीतकालीन सत्र की बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक पार्लियामेंट लाइब्रेरी में होगी. बैठक को पीएम मोदी संबोधित कर सकते हैं. वह सांसदों को सदन में उपस्थित रहने पर जोर देंगे.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं (फाइल-ITG) PM नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं (फाइल-ITG)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

  • बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज
  • PM बैठक को कर सकते हैं संबोधित
  • संसद में अभी कुल 43 बिल पेंडिंग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की मंगलवार को बैठक होगी. शीतकालीन सत्र की बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक पार्लियामेंट लाइब्रेरी में होगी. पीएम मोदी बैठक को संबोधित भी कर सकते हैं. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री सांसदों को सदन में उपस्थित रहने पर जोर दे सकते हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा से इस बात पर जोर रहा है कि सांसदों को सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहिए और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना चाहिए.

वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी सांसदों को सरकार के एजेंडे और कामकाज के बारे में बता सकते हैं. वे बताएंगे कि इस सत्र में सरकार की ओर से कौन-कौन से बिल पेश किए जाएंगे.

संसद में 39 बिल कराना है पास

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हो गई है. मोदी सरकार के सामने इस सत्र में कई बिलों को पास कराने की चुनौती है, जिसमें सबसे अहम नागरिकता संशोधन बिल है.

18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार का फोकस 39 बिलों को पास कराने पर है.

संसद में अभी कुल 43 बिल पेंडिंग हैं, इनमें 12 विचाराधीन हैं जबकि 7 को विद्ड्राल के लिए रखा गया है. 27 बिलों को पेश किया जाना है. 13 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में कुल 20 बैठक होनी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement