राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की एक गाड़ी दार्जिलिंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला बगडोगरा से दार्जिलिंग की तरफ जा रहा था. इसी दौरान ड्राइवर ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और गाड़ी सोनाडा में पहाड़ों के बीच संकरी सी गली में जा फंसी.
जहां दुर्घटना हुई वह जगह दार्जिलिंग से 17 किलोमीटर की दूरी पर है. यह पायलट वैन राष्ट्रपति के काफिले के आखिरी में छोर पर थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पूरे इलाके में बूंदा-बांदी हो रही है. चारों तरफ धुंध है जिस वजह से विजिबिलिटी बेहद कम है.
काफिले की गाड़ी 30 फीट की गहराई में जा फंसी और एक पेड़ से टकरा गई. हालांकि पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रस्सियों के सहारे गाड़ी में बैठे लोगों को बचाया गया.
प्रियंका झा / इंद्रजीत कुंडू