प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 व 12 अक्टूबर को तमिलनाडु के तटीय शहर महाबलीपुरम में आयोजित होने वाले दूसरे द्विपक्षीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी करेंगे. दोनों नेता अब तक 14 बार मिल चुके हैं लेकिन उनमें से अनौपचारिक बातचीत सिर्फ एक ही बार हुई थी. इससे पहले दोनों दिग्गजों के बीच पिछले साल चीनी शहर वुहान में मुलाकात हुई थी.
सबसे पहले अपने खास मेहमान के साथ प्रधानमंत्री मोदी अर्जुन पेनेंस पर जाएंगे. एएसआई के डायरेक्टर ने बताया कि यहां एक विशाल शिलापट्टी पर कई आकृतियां बनी हुई हैं जिनके बारे में मान्यता है कि ये तस्वीरें गंगा को धरती पर लाने की दास्तां बताती हैं. वहीं, ये भी मान्यता है कि भगवान शिव से पशुपतास्त्र पाने के लिए अर्जुन ने यही पर एक पैर पर खड़े होकर घनघोर तपस्या की थी.
अर्जुन पेनेंस के बाद प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पंचरथ पर ले जाएंगे. यहां पांच अधूरे रथ बने हैं जिनके बारे में मान्यता है कि पांचों पांडवों के हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने चीनी मेहमान को तट मंदिर में ले जाएंगे जो समुद्र के किनारे बना है. इस मंदिर के पास ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें चीनी राष्ट्रपति दक्षिण भारत की नृत्य संगीत परंपरा से रूबरू होंगे.
महाबलीपुरम से चीन का है 17 सौ साल पुराना नाता
महाबलीपुरम बंगाल की खाड़ी के किनारे बसा एक शहर है जो प्राचीन समय में व्यापार का बड़ा हब था और पूर्वी देशों के साथ यहां से सीधे तौर पर व्यापार होता था. करीब 1700 साल पहले जब इस क्षेत्र में पल्लव वंशका राज था और पल्लव वंश के राजा नरसिंह द्वितीय ने तब चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अपने दूतों को चीन भी भेजा था. इसी के पास बसे कांचिपुरम का भी चीन के साथ पुराना संबंध है.
क्यों ये मुलाकात अहम है?
ये मुलाकात इसलिए भी अहम है कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटाए जाने के बाद पहली बार दोनों नेता एक दूसरे के साथ होंगे. खासकर तब जब ताजा-ताजा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान चीन जाकर जिनपिंग के आगे अपना दुखड़ा रो आए हैं. खास बात ये है कि कश्मीर पर 8 अक्टूबर को चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर पर चीन के रुख में बदलाव नहीं है. भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय मुद्दे मिलकर सुलझाएं, लेकिन एक दिन बाद यानी 9 अक्टूबर को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इमरान खान से बातचीत में कह दिया कि कश्मीर को यूएन प्रस्तावों के मुताबिक सुलझाया जाए. जाहिर है कि प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग जब महाबलीपुरम के रमणीक वातावरण में मिलेंगे तो चीन की ये चाल पीएम मोदी के जेहन में जरूर रहेगी. वैसे तो विदेश मंत्रालय ने इस पर तुरंत ही जवाब दे दिया था कि भारत के आंतरिक मामलों से चीन दूर ही रहे तो बेहतर है.
आर्थिक मुद्दों पर साथ खड़े हो सकते हैं
राजनयिक अशोक सज्जनहार ने कहा कि पाकिस्तान से ऐसी यारी निभाने वाले चीन को महाबलीपुरम बुलाकर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तानी नहले पर दहला मारा है. इससे दुनिया में ये संदेश जाएगा कि भले ही पाकिस्तान पर चीन की सरपरस्ती हो, लेकिन भारत को नाराज करने की जुर्रत वो नहीं कर सकता. हां, ये जरूर हो सकता है कि कारोबार से लेकर सीमा विवाद पर चलते-चलते कोई बात हो जाए. दरअसल, चीन से भारत का संबंध प्यार का कम, नफरत का ज्यादा रहा है. बॉर्डर विवाद शाश्वत प्रश्न की तरह खड़ा है, लेकिन आर्थिक मुद्दों पर दोनों देश एक साथ खड़े हो सकते हैं.
चीन को अमेरिका दे चुका है चेतावनी
चीन इन दिनों अमेरिका से ट्रेड वार में अपना हाथ झुलसा चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ये खुल्लमखुल्ला कह चुके हैं कि चीन को झुकना ही होगा. ऐसे में चीन भारत से व्यापारिक संबंधों को ना सिर्फ मजबूत करने का प्रयास करेगा बल्कि वो चाहेगा कि अमेरिका से व्यापार में आ रही गिरावट की भरपाई वो भारत से कर ले. पीएम मोदी चीन की इस कारोबारी मजबूरी को समझते हैं.
ये है शेड्यूल
11 अक्टूबर: (शेड्यूल)
12.30 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन.
12.55 PM: महाबलीपुरम एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर द्वारा आगमन.
01.30 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन. एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति का स्वागत, इस दौरान एयरपोर्ट पर कोई भी अन्य फ्लाइट नहीं उड़ेगी.
01.45 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एयरपोर्ट से होटल ITC ग्रैंड के लिए रवाना होंगे. कुछ देर आराम के बाद शी जिनपिंग महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे.
05.00 PM: महाबलीपुरम पहुंचकर अर्जुन की तपस्या स्थली, पंचरथ, मल्लमपुरम के शोरे मंदिर का दौरा, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीनी राष्ट्रपति के साथ रहेंगे.
06.00 PM: सांस्कृतिक कार्यक्रम
06.45 से 08.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का डिनर
12 अक्टूबर (शेड्यूल)
10.00 से 10.40 AM: चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात.
10.50 से 11.40 AM: भारत-चीन के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत
11.45 AM से 12.45 PM: चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में लंच का आयोजन
02.00 बजे: पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग वापस चीन के लिए रवाना होंगे.
aajtak.in