देश के अग्रणी पीएसयू भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान लिमिटेड (इरेडा) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) केएस पोपली को मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित स्कोप अवॉर्ड से नवाजा गया.
महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री केएस पोपली को प्रदान किया. देश की तरक्की में अहम योगदान देने वाले कई दूसरे पीएसयू को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत गीते और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्य व मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी पुरस्कार समारोह में शिरकत की. स्कोप पुरस्कारों की शुरुआत स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस फॉर पब्लिेक एंटरप्राइजेज (स्कोप) ने की थी और ये पुरस्कार सार्वजनिक उपक्रमों में अहम योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं.
लव रघुवंशी