पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित

इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन की ओर से तीन लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था, जिनमें प्रणब मुखर्जी का भी नाम शामिल था.

Advertisement
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज मिलेगा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज मिलेगा भारत रत्न

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी को आज भारत रत्न से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें ये सम्मान दिया जाएगा. इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन की ओर से तीन लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था, जिनमें प्रणब मुखर्जी का भी नाम शामिल था.

Advertisement

बता दें कि 2017 में राष्ट्रपति पद से रिटायर हुए प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का फैसला चौंकाने वाला रहा. दरअसल, प्रणब मुखर्जी की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से होती रही है, जो अपने पूरे राजनीतिक जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के खिलाफ लड़ते रहे. हालांकि, प्रणब मुखर्जी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध रहे हैं.

प्रणब जैसा कोई नहीं...!

वित्त मंत्री, विदेश मंत्री समेत कई बड़े अहम पदों पर रह चुके प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल कुछ ऐसा किया था कि हर कोई हैरान रह गया था. उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से एक कार्यक्रम में आने का न्योता मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया. प्रणब मुखर्जी के इस फैसले पर काफी राजनीतिक बवाल हुआ था.

प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न के अलावा 2008 में सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है. मुखर्जी को 1997 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड भी मिला था. न्यूयॉर्क की एक पत्रिका ने 1984 में दुनिया के पांच सर्वोत्तम वित्त मंत्रियों में प्रणब मुखर्जी को भी शामिल किया था.

Advertisement

इन्हें भी दिया गया है सम्मान

भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो सामाजिक जीवन में सर्वोच्च योगदान के लिए दिया जाता है. भारत सरकार ने इस साल प्रणब मुखर्जी के अलावा नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का ऐलान किया था.

नानाजी देशमुख भारतीय जनसंघ के विचारक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं, तो वहीं भूपेन हजारिका प्रसिद्ध असमिया कवि और संगीतकार थे. नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत मिलेगा.

गौरतलब है कि भारत रत्न सम्मान आखिरी बार 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) को दिया गया था. अभी तक 45 हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है और 25 जनवरी 2019 की घोषणा के बाद यह संख्या 48 हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement