केंद्र ने उठाए कदम
बता दें कि प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को भारी उद्योग मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के एनडीए से इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली हुआ था. इस मौके पर उन्होंने कहा कि धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 50 टीमें दिल्ली में कई जगहों पर दौरा कर रही है और धूल पैदा करने के कारणों की जांच कर रही है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए पांच राज्यों को एक साथ ला रही है. ताकि प्रदूषण के खिलाफ व्यापक कार्य योजना बनाई जा सके.
'पराली जलाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल'
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस बार दिल्ली में बहुत कम पटाखे जलाये गए इसके लिए वे यहां के लोगों को बधाई देते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा दिल्ली में जो कचरा जलाया जाता है हम उस पर भी रोक लगा रहे हैं, पराली का जलाना भी बड़ा फैक्टर है. अगले साल तक ये काफी कम हो जाएगा क्योंकि नई तकनीक को बढ़ावा दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक ईंट की भट्ठों को कोयले की जगह वैकल्पिक ईंधन दिया जा रहा है.
हिमांशु मिश्रा