9:24 PM (6 वर्ष पहले)
पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत शब्द का सबसे ज्यादा बार किया इस्तेमाल
Posted by :- Ram Krishna
संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने भारत शब्द का 25 बार इस्तेमाल किया, जबकि विश्व शब्द का इस्तेमाल 23 बार किया. इसके अलावा उन्होंने सात बार विकास शब्द, पांच बार वैश्वीकरण, पांच बार आतंकवाद, पांच बार प्रयास, चार बार पर्यावरण, चार बार शांति, दो बार तकनीकी, दो बार स्वास्थ्य, दो बार प्लास्टिक, दो बार लोकतंत्र, एक बार महात्मा गांधी, एक बार अमेरिका और एक बार जल अभियान शब्द का प्रयोग किया.