संसद में मोदी से मिला उनका ‘खास दोस्त’, PM ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास मेहमान मिलने आया, जिसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी की. इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री एक छोटे बच्चे के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
PM मोदी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर PM मोदी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दफ्तर में रोजाना मेहमानों से मुलाकात करते रहते हैं, इन मेहमानों में विदेशी प्रमुख से लेकर बड़ी हस्तियां भी होती हैं. लेकिन मंगलवार को पीएम से मिलने एक खास मेहमान आया, जिसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी कीं. इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री एक छोटे बच्चे के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कैप्शन लिखा कि आज संसद में एक बेहद खास दोस्त उनसे मुलाकात करने के लिए आया. इस तस्वीर में मेज पर कुछ चॉकलेट भी रखी हुई दिख रही हैं.

Advertisement

 

 

बाद में पता चला कि यह बच्चा राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया का पोता है.

 

बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के प्रति प्यार दुनिया के सामने आता रहा है. फिर चाहे वह 15 अगस्त के अवसर पर लालकिले पर भाषण के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ बच्चों से मिलने पहुंच जाना हो या फिर रक्षाबंधन के अवसर पर छोटी कन्याओं से राखी बंधवाना हो. प्रधानमंत्री की छोटे बच्चों के साथ तस्वीरें पहले भी वायरल होती रही हैं.

 

इससे पहले प्रधानमंत्री की जापान दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें वह एक छोटे बच्चे के कान खींचते हुए नज़र आए थे. इसके अलावा एक बार जब पीएम मोदी दिल्ली की मेट्रो में सफर करते नज़र आए तो भी उन्होंने पास में बैठे बच्चे के कान खींचे थे, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement