PNB घोटाले पर सिब्बल का तंज- मोदी दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार

सिब्बल ने कहा, 'यह एक अनुमानित घाटा था. बाद में अदालत ने कहा कि इस मामले में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है.' साथ ही सिब्बल ने कहा, 'उनके (प्रधानमंत्री) पास एक घर है, विमान है. वह दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार हैं.'

Advertisement
कपिल सिब्बल (फाइल फोटो) कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. शनिवार को उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर चुप्पी साधने के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी दुनिया के 'सबसे महंगे चौकीदार' हैं.

सिब्बल ने कहा, 'मोदीजी प्रत्येक दिन कांग्रेस के खिलाफ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कार्यकाल में 1.76 लाख करोड़ रुपये के कथित टूजी घोटाले के बारे में बयान दिया करते थे.'

Advertisement

सिब्बल ने कहा, 'यह एक अनुमानित घाटा था. बाद में अदालत ने कहा कि इस मामले में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है.' साथ ही सिब्बल ने कहा, 'उनके (प्रधानमंत्री) पास एक घर है, विमान है. वह दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार हैं.'

सिब्बल ने नीरव मोदी द्वारा की गई 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी और 3,000 करोड़ रुपये के रोटोमैक ऋण डिफॉल्टर मामले पर कहा, 'यह वास्तविक हानि है. प्रधानमंत्री अब चुप क्यों हैं?'

मोदी ने ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट में पहली बार शुक्रवार को बैंकिंग धोखाधड़ी पर बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अनियमितता करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि क्यों ये घोटालेबाज 'लाभ कमा' रहे हैं, जबकि उनके नेतृत्व में देश को हानि उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं का इन घोटालेबाजों से संबंध है, जो देश छोड़ चुके हैं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement