7 ग्रुपों में सांसदों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सांसदों के साथ एक के बाद एक लगातार कई बैठकें करेंगे. पीएम मोदी की मुलाकात से पहले सांसदों को सात वर्गों में बांटा गया है.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो- रायटर्स पीएम नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो- रायटर्स

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सांसदों के साथ एक के बाद एक लगातार कई बैठकें करेंगे. पीएम मोदी की मुलाकात से पहले सांसदों को सात वर्गों में बांटा गया है.

सांसदों को युवा, एसटी-एससी, ओबीसी, महिला और अन्य वर्गों में बांटा गया है.सूत्रों के प्रधानमंत्री मोदी से सांसदों की इस तरह मुलाकात बेहद खास होगी. इस तरह से सभी सांसदों से अलग-अलग मुलाकात कर सकेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी बैठकों के दौरान राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों के सांसदों से मुलाकात करेंगे. संसदीय मामलों के संबंध में उनसे बातचीत भी की जाएगी.सभी सांसदों को सात वर्गों में बांटा गया है. इन सांसदों में अल्पसंख्यक सांसदों का भी जिक्र है.

हर वर्ग के सांसद अलग-अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की बीजेपी सांसदों के साथ मुलाकात इसी सप्ताह से शुरू होगी.

जीत  के बाद भी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) अपने सांसदों पर लगातार नजरें बनाए हुई है. सांसदों से पार्टी के दिग्गज नेता लगातार मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती दिखाई है.

बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा, 'किसी का भी बेटा हो, उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन लोगों ने स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहना का हक नहीं है. सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement