BJP के नए दफ्तर की PM मोदी ने रखी नींव, कहा- जुमलों से तो भीड़ अपनी हो जाती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नया मुख्यालय राष्ट्रहित को समर्पित होगा.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग के प्लॉट नंबर- 6 पर बीजेपी के नए दफ्तर की नींव रखी. अगले दो वर्षों में इस नए पते पर केंद्र में सत्तासीन बीजेपी का नया हाईटेक दफ्तर बनकर तैयार हो जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नया मुख्यालय राष्ट्रहित को समर्पित होगा.

उन्‍होंने कहा कि लोकलुभावनी बात कर दो तो भीड़ मिल जाती है पर संगठन नहीं मिलता. पीएम ने कहा कि बीजेपी देश के सामने यह मिसाल रखेगी कि बिना परिवारवाद के संगठन कैसे काम करता है.

Advertisement

पढ़ें, पीएम के संबोधन की प्रमुख बातें-
1. नई सोच के साथ राष्‍ट्र निर्माण होगा.

2. बीजेपी ने कई मुसीबतें झेली हैं.

3. साक्षी ने तिरंगे को नई ताकत दी है. मेडल लाने के लिए उसे बधाई.

4. देश की बेटी साक्षी को बहुत बहुत बधाई.

5. सबसे ज्‍यादा बलिदान हमारी पार्टी के लोगों ने ही दिए हैं.

6. चार चार पीढि़यों का समर्पण हमें काम करने की प्रेरणा देता है.

7. राष्‍ट्रहित को समर्पित होगा हमारा ये नया मुख्‍यालय.

पढ़ें, बीजेपी के नए दफ्तर में क्या होंगी खूबियां...

8. हम भीड़ नहीं संगठन के लिए काम करने वाले लोग हैं.

9. लोकलुभावनी बात कर दो तो भीड़ मिल जाती है.

10. राष्‍ट्रनिर्माण हमारी प्राथमिकता है.

11. विश्‍व के सामने हम प्रस्‍तुत करेंगे कि कैसे बिना परिवारवाद के संगठन काम करता है.

Advertisement

12. अमेरिका के बड़े रिसर्च संगठन इस बात का पता लगाने में जुट गए थे कि जनसंघ कैसे काम करता है और कैसे फैसला लेता है.

13. जिसके जरिए ये हमें जानने का प्रयास करते थे, उनके जरिए हमें वो सही तरीके से जान नहीं पाए.

14. बीजेपी को काफी विपरीत हालातों का सामना करना पड़ा.

15. हम एक नई सोच के साथ राष्‍ट्रनिर्माण करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement