दिल्ली: आज करगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

करगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर युद्ध में शहीद सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करगिल विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री करगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने करगिल विजय दिवस पर आयोजित किसी सार्वजनिक आयोजन में शिरकत नहीं की है. इस कार्यक्रम में करगिल युद्ध पर बनी छोटी फिल्म भी दिखाई जाएगी और सेना का बैंड भी प्रस्तुति देगा.

Advertisement

करगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह के मौके पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर युद्ध में शहीद सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है. इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय की अपनी कारगिल की यात्रा की कुछ तस्वीरों को साझा भी किया. पीएम मोदी ने ट्विटर पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे कारगिल जाने और अपने बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला.

Advertisement

बता दें कि 20 साल पहले करगिल की चोटी पर पाकिस्तानी सेना और घुसपैठियों को मार भागकर हमारे वीर जवानों ने करगिल की पहाड़ियों पर तिरंगा लहराया था. 1999 के करगिल युद्ध में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में 26 जुलाई को देश विजय दिवस मनाता है.

करगिल विजय दिवस के मौके पर कश्मीर के द्रास वॉर मेमोरियल पर युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने द्रास वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement