PM मोदी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में किया है MA, मिले 62 फीसदी से ज्यादा मार्क्स

गुजरात के एक अखबार ने पीएम मोदी के उन अंकों का खुलासा किया है, जो उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में हासिल किए थे. उन्हें 1983 में पोलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रैजुएशन में 62.3 अंक हासिल मिले थे.

Advertisement
पीएम मोदी ने राजनीति शास्त्र में की है पोस्ट ग्रेजुएशन पीएम मोदी ने राजनीति शास्त्र में की है पोस्ट ग्रेजुएशन

मोनिका शर्मा

  • अहमदाबाद,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणि‍क योग्यता पर सियासी संग्राम के बीच 'अहमदाबाद मिरर' ने दावा किया है कि मोदी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. अखबार का दावा है कि मोदी पढ़ाई में औसत से अच्छे थे और वह पॉलिटिकल साइंस में फर्स्ट क्लास से एमए पास हुए थे.

62 फीसदी से ज्यादा अंक किए थे हासिल
अखबार ने दावा किया है कि मोदी गुजरात में पढ़ाई के दौरान काफी अच्छे स्टूडेंट थे. गुजरात यूनिवर्सिटी में उपलब्ध जानकारियों के मुताबिक पीएम मोदी ने 1983 में पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स में 62.3 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे.

Advertisement
अखबार में छपी मार्कशीट की कॉपी

ग्रैजुएशन की नहीं मिली जानकारी
दो साल के इस कोर्स में मोदी के पास यूरोपियन पॉलिटिक्स, इंडियन पॉलिटिकल अनैलेसिस और साइकॉलजी ऑफ पॉलिटिक्स जैसे विषय थे. हालांकि यूनिवर्सिटी के पास उनके ग्रैजुएशन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. मोदी ने विसनगर के एमएन साइंस कॉलेज से प्रीसाइंस किया था लेकिन कॉलेज के पास इसे लेकर कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं हैं.

केजरीवाल ने मांगी थी डिग्री की जानकारी
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इनफॉर्मेशन कमिश्नर श्रीधर आचार्युलू को चिट्ठी लिखकर नरेंद्र मोदी की डिग्री की जानकारी से मांगी थी. इसके लिए उन्होंने आरटीआई का सहारा लिया था. इसके बाद सीआईसी ने दिल्ली और गुजरात की यूनिवर्सिटीज को इसके निर्देश जारी किए हैं.

केजरीवाल की आरटीआई पर दिए अपने आदेश में सीआईसी ने कहा है कि हालांकि चुनावी पर्चे में डिग्री के बारे में जानकारी देना जरूरी नहीं है, लेकिन अगर कोई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है तो उसे सार्वजनिक करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement