पटना-अमेठी में रैली कर दिल्ली लौटे मोदी ने की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच गहराए तनाव के मद्देनजर यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.

Advertisement
पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक (Courtesy- PIB) पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक (Courtesy- PIB)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

भारत और पाकिस्तान में गहराए तनाव के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्तमंत्री अरुण जेटली शामिल हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले ने भी बैठक में शिरकत की.

Advertisement

आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर प्रधानमंत्री को सलाह देते हैं. साल 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद का गठन किया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ब्रजेश मिश्रा को पहला एनएसए बनाया था. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद नियमित रूप से बैठक करती है, लेकिन यह बैठक मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है.

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के मरने की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बैठक सामने आई है. वहीं, भारतीय जांच एजेंसियां मसूद अजहर के मारे जाने की खबर की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि अभी तक पाकिस्तान ने मसूद अजहर के मारे जाने की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है.      

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement