5 अप्रैल को स्टैंड अप इंडिया स्कीम का शुभारंभ करेंगे पीएम

पीएम मोदी की अध्यक्षता में जनवरी में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्टैंड अप इंडिया योजना को मंजूरी दी गई थी.

Advertisement

BHASHA / ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को स्टैंड अप इंडिया पहल का उद्घाटन करेंगे. इस योजना का मकसद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को सस्ता कर्ज देकर उनमें उद्यमशीलता और रोजगार की ललक को प्रोत्साहन देना है. प्रधानमंत्री नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे.

मोदी की अध्यक्षता में जनवरी में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्टैंड अप इंडिया योजना को मंजूरी दी गई थी. यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला उद्यमियों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने के बारे में है. योजना का क्रियान्वयन 1.25 लाख बैंक शाखाओं के जरिए किया जाएगा. इसमें बैंक सबसे आसान ब्याज दर पर कर्ज देंगे.

Advertisement

योजना के तहत निजी क्षेत्र सहित सभी बैंकों की शाखाएं कम से कम एक अनुसूचित जाति-जनजाति तथा एक महिला उद्यमी को 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का कर्ज सुलभ कराएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement