इस रविवार 11 बजे नहीं, शाम 6 बजे पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे 'मन की बात'

मन की बात अपडेट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, पीएम मोदी के 2020 के मासिक कार्यक्रम का पहला संबोधन गणतंत्र दिवस, यानी 26 जनवरी को शाम 6 बजे होगा.

Advertisement
26 जनवरी को शाम 6 बजे पीएम करेंगे मन की बात (फाइल फोटो) 26 जनवरी को शाम 6 बजे पीएम करेंगे मन की बात (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

  • गणतंत्र दिवस होने के कारण समय में किया गया बदलाव
  • पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का ये होगा 61 संस्करण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2020 का अपना पहला 'मन की बात' कार्यक्रम 26 जनवरी को करेंगे. आमतौर पर पीएम मोदी का यह कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर प्रसारित होता है, लेकिन गणतंत्र दिवस होने के कारण समय में बदलाव किया गया है. इस रविवार को प्रधानमंत्री मोदी शाम को 6 बजे मन की बात करेंगे. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का 61वां संस्करण होगा.

Advertisement

'मन की बात अपडेट्स' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, पीएम मोदी के 2020 के मासिक कार्यक्रम का पहला संबोधन गणतंत्र दिवस, यानी 26 जनवरी को शाम 6 बजे होगा. यह भी पहली बार है जब कार्यक्रम का समय बदला गया है. मन की बात 26 जनवरी को शाम 6 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और नरेंद्र मोदी ऐप पर प्रसारित किया जाएगा.

29 दिसंबर को अपने अंतिम संबोधन में, प्रधानमंत्री ने लोगों से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करने का आग्रह किया था. इसके अलावा उन्होंने कारीगरों के हित के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने की आवश्यकता पर जोर दिया था.

ये भी पढ़ें- मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश के युवाओं को अराजकता, अव्यवस्था से चिढ़

2019 के आखिरी मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी

Advertisement

29 दिसंबर को साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश के युवाओं को अराजकता, अस्थिरता और जातिवाद से चिढ़ है. पीएम मोदी ने कहा कि आज का युवा जात-पात से ऊंचा सोचता है. ये युवा परिवाववाद और जातिवाद पसंद नहीं करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज का युवा सिस्टम को फॉलो करना पसंद करता है. आज का पीढ़ी बेहद तेज-तर्रार है. ये पीढ़ी कुछ नया और कुछ अलग करने की सोचती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक चीज तो निश्चित है आने वाले दशक में युवा भारत राष्ट्र निर्माण में अहम रोल अदा करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement