बजट 2017-18 की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट अर्थतंत्र को मजबूती देगा. साथ ही सिस्टम में पारदर्शिता आएगी.
बजट पर पीएम मोदी की बड़ी बातें...
- ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री को बधाई
- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है
- बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा
- पीएम मोदी ने कहा कि दाल के दाम से लेकर डेटा की स्पीड तक, रेलवे के आधुनिकीकरण से लेकर सरल इकॉनमी बनाने की दिशा में, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, उद्यमी से लेकर उद्योग तक हर किसी के सपने के साकार करने का ठोस कदम बजट में उठाया गया.
- रेलवे का योगदान बढ़ेगा
- बजट से अर्थतंत्र को मजबूती
- देश के विकास के लिए मजबूती से लड़ेंगे
- रेलवे बजट का आम बजट में शामिल करना बड़ा कदम
- गांव की आर्थिक स्थिति सुधरेगी
- बजट में महिलाओं के कल्याण का ध्यान रखा गया
- बजट में रोजगार बढ़ाने पर जोर
- कर सुधार से मध्यम वर्ग को फायदा
- गांव शहरों में हाउसिंग क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा
- महिलाओं और बच्चों का ध्यान रखा
- इनकम टैक्स 10% से 5% करना साहसिक फैसला
- रेलवे सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान
- पार्टी चंदे में बदलाव से राजनीतिक बदलाव होगा
- बजट हमारा भविष्य है, किसानों का भविष्य है
- कालेधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता बजट में दिखती है
- बजट के माध्यम से हमने FUTURE- farmer, underprivileged development, transparency, urban development, rural development, employment को पेश किया
- डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के प्रयासों से टैक्स चोरी की आशंकाएं कम होंगी
लव रघुवंशी