PM मोदी ने की नागपुर मेट्रो की शुरुआत, कहा- शिलान्यास किया और उद्घाटन भी

रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज नागपुर उन शहरों में शामिल हो गया है, जहां लोगों को आनेजाने के लिए मेट्रो की सुविधा है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नागपुर मेट्रो की शुरुआत की. प्रधानमंत्री वहां गए नहीं थे बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने लोगों को मेट्रो की सौगात दी. नागपुर मेट्रो के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘2014 तक देश में मेट्रो का नेटवर्क केवल 250 किमी था. जब से आपने एक मजबूर सरकार को विदाई देकर एक मजबूत सरकार बिठाई है, तब से मेट्रो का ऑपरेशन नेटवर्क 650 किमी तक पहुंचा है.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेट्रो के आने से यहां के युवाओं के लिए नौकरी के मौके भी मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज नागपुर उन शहरों में शामिल हो गया है, जहां लोगों को आनेजाने के लिए मेट्रो की सुविधा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए यह दोहरी खुशी का मौका है. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने का मौका भी मुझे मिला था, अब इसके उद्घाटन का मौका भी मिला है.

मोदी ने कहा कि वैसे तो नागपुर और देश के अनेक शहरों में मेट्रो शुरू हो चुकी हैं लेकिन ये देश की सबसे ज्यादा ग्रीन मेट्रो प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से 20 हजार लोगों को रोजगार मिला है और मेट्रो का काम पूरा होने के बाद भी सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलना तय है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पूरी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को आम लोगों के लिए आसान बना रहे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट से जुड़ी जरूरत के लिए एक ही कार्ड की व्यवस्था की जा रही है. उस कार्ट से अलग अलग शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए आपको अलग व्यवस्था करने की जरूरत न पड़े. इससे आप नागपुर की मेट्रो में भी सफर कर पाएंगे और दिल्ली की मेट्रो और बसों में भी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement