विज्ञान भवन में बोले पीएम मोदी- योग एक आध्यात्मिक यात्रा

मोदी बोले कि जब योगी जी ने अपना शरीर छोड़ा था तब भी वह कार्यरत थे. देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अधायात्म को धर्म मान लेते हैं, योगा एक आध्यात्मिक यात्रा है. हमारे संतों ने हर चीज को आसान किया है, कबीर ने कहा है कि योगी युगों-युगों तक जीता है, कभी मिटता नहीं है.

Advertisement
विज्ञान भवन में पीएम मोदी विज्ञान भवन में पीएम मोदी

रीमा पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि योग के जितने भी स्थान हैं, उनमें क्रिया योग ने अपना अलग स्थान बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि योगी जी ने अपनी आत्मकथा में बनारस में बिताये बचपन की कई बातें कहीं हैं.

Advertisement

मोदी बोले कि जब योगी जी ने अपना शरीर छोड़ा था तब भी वह कार्यरत थे. देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अधायात्म को धर्म मान लेते हैं, योगा एक आध्यात्मिक यात्रा है. हमारे संतों ने हर चीज को आसान किया है, कबीर ने कहा है कि योगी युगों-युगों तक जीता है, कभी मिटता नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement