अब नई तकनीक से निकलेगा कोयले का तेल: पीयूष गोयल

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानी सीएसआईआर की ओर से हुई कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोनोपोली की वजह से अब तक कोल कंपनियां घटिया दर्जे का कोयला बिजलीघरों को भेज रही थीं. इससे बिजली उत्पादन कम और प्रदूषण ज्यादा होता था. लेकिन अब इसमें काफी बदलाव आया है.

Advertisement
ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:20 AM IST

जमीन से कई किलोमीटर नीचे खदान में नई तकनीक से कोयले का तेल निकाला जाएगा. जिसमें जमीन के अंदर ही गैस, तेल, मिट्टी और राख अलग हो जाएगी. कोयला बाहर निकाल लिया जाएगा. तेल अलग से निकलेगा और राख वहीं रह जाएगी. इस तरह नई सदी में नई तकनीक से मिलने वाला स्वच्छ ईंधन ना केवल पर्यावरण के अनुकूल होगा बल्कि पेट्रोलियम पर निर्भरता भी कम होगी.

Advertisement

जेनरेशन माइनिंग और फ्यूल इंडस्ट्रीज के नए आयामों पर शुक्रवार को हुई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में नई तकनीकों पर जमकर चर्चा हुई. दुनिया भर से माइनिंग और नई पीढ़ी के ईंधन पर शोध कर चुके आठ सौ से ज्यादा वैज्ञानिकों ने इसमें हिस्सा लिया. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानी सीएसआईआर की ओर से हुई इस कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोनोपोली की वजह से अब तक कोल कंपनियां घटिया दर्जे का कोयला बिजलीघरों को भेज रही थीं. इससे बिजली उत्पादन कम और प्रदूषण ज्यादा होता था. लेकिन अब इसमें काफी बदलाव आया है.

उन्होंने कहा कि नई तकनीक से निकाले जा रहे कोयले में राख और मिट्टी का हिस्सा खदान के अंदर ही छोड़ा जा रहा है. इससे कोयला बेहतर किस्म का आता है और कम प्रदूषण करने वाला होता है. यही वजह है कि दस साल पहले के मुकाबले देश कोयले और बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर हो गया है.

Advertisement

पीयूष गोयल ने कहा कि रिसर्च और डवलपमेंट के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. कई कोयला खदानों में कोयले के साथ ज्वलनशील गैस की भी मात्रा और गुणवत्ता अच्छी है. उसकी कीमत भी बेहतर मिल रही है. उन्होंने कहा कि नई तकनीक से गैस को स्टोर करने में कामयाबी मिली है. अब खदान में कोयला और गैस अलग निकालकर देश को नई समृद्धि दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement