भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले उनकी विदेश यात्रा को लेकर सवाल उठाए हैं. इस पर कांग्रेस पार्टी ने सफाई दी है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक परंपरा में व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हमेशा सम्मान किया गया है. ऐसे में किसी के व्यक्तिगत जीवन को सार्वजनिक जीवन के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने राहुल गांधी के विदेश जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'भारत में लोकतांत्रिक परंपरा है, व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन के बीच अंतर होता है और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हमेशा सम्मान किया गया है.' प्रणव झा ने कहा, 'जिन लोगों ने इस मुद्दे पर विवाद पैदा करने की कोशिश की है, वे लोग अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं.'
इससे पहले कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी राहुल गांधी के बचाव में सामने आए थे. रविवार को उन्होंने कहा था कि पेशेवर जीवन के साथ व्यक्तिगत जीवन को नहीं मिलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें हर किसी के स्वतंत्रता और गोपनीयता का ध्यान रखना चाहिए और इसमें दखल नहीं देना चाहिए.'
आपसी कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी
गौरतलब है कि आने वाले कुछ ही दिनों में दो राज्यों में विधानसभा चुनाव है. 21 अक्टूबर को हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटिंग होगी, जिसके नतीजों का ऐलान 24 तारीख को होगा. अभी हाल में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में स्थिति खराब रही है. वहीं, दो राज्यों में चुनाव को लेकर पार्टी आंतरिक कलह से जूझ रही है.
टिकट बंटवारे को लेकर विवाद
बीते दिनों महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने पार्टी में लोकतंत्र की कमी होने का आरोप लगाकर कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करने का ऐलान किया. वहीं, हरियाणा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने टिकट बंटवारे में धांधलेबाजी और राहुल गांधी के वफादार नेताओं को साइडलाइन किए जाने का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
aajtak.in