उत्तराखंड में CAA के खिलाफ माहौल बिगाड़ने बाहर से पहुंचे लोग- CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ बाहरी लोग उत्तराखंड का माहौल खराब करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं जिसे सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर यहां का माहौल खराब हुआ तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

  • माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
  • लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने पर कोई दिक्कत नहीं-CM

सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी सचेत नजर आ रही है. कुछ दिन पहले अचानक कुछ महिलाएं सीएए के विरोध में उतर आईं थी, जबकि इसके लिए उन्होंने कोई भी अनुमति नहीं ली थी. दिल्ली के शाहीन बाग की तरह यहां लोगों के जमा होने पर पुलिस ने उनको रोक दिया और उनका प्रदर्शन समाप्त कराया था. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है कि बाहर से कुछ लोग यहां माहौल खराब करने आये हैं. उनमें जामिया और कश्मीर के लोग शामिल हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने CAA पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार को जानकारी मिली है कि जामिया मिलिया और कश्मीर से कुछ लोग उत्तराखंड पहुंचे हैं. सरकार को ऐसी फीडबैक मिली है. दरअसल सीएए के खिलाफ दिल्‍ली के शाहीन बाग और लखनऊ के घंटा घर की तर्ज पर हल्‍द्वानी में भी मुस्लिम महिलाओं की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ बाहरी लोग उत्तराखंड का माहौल खराब करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं जिसे सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर यहां का माहौल खराब हुआ तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राहुल और केजरीवाल ऐसे जुड़वा भाई जो कुंभ में बिछड़े और शाहीन बाग में मिले: BJP

Advertisement

पुलिस की बढ़ी चौकसी

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने पर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बाहर के लोग अगर राज्य का माहौल खराब करेंगे या उत्तराखंड के लोगों को उकसाने का काम करेंगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री के बयान के बाद पुलिस भी इस पर अंदेशा जता रही है कि जिस तरह से हल्द्वानी में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन समय से ज्यादा देर तक चलने लगा है. उसे देखते हुए अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद कुछ बाहरी लोग यहां आकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.  जिसके बाद से पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों की पहचान की जा रही है. इस तरह से पुलिस माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी चाहें वो कहीं से भी हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement