दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर को लेकर एक तरफ जहां छात्र सड़कों पर हैं वहीं इस मसले पर अब सियासत भी तेज हो गई है. मंगलवार सुबह आंतरिक मामलों की संसदीय समिति की बैठक में कांग्रेस और बीजेपी के सांसद आमने सामने आ गए. बैठक में इस मसले पर तीखी बहस हुई.
गरमाए कांग्रेस सदस्य
दिल्ली में इस मामले को लेकर जैसे ही संसदीय समिति की बैठक शुरू हुई, कांग्रेस सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर से सवाल पूछने शुरू कर दिए. कांग्रेस सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर से पूछा कि आखिर उन्होंने गुरमेहर को धमकी देने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की. साथ ही कांग्रेस सदस्यों ने गुरमेहर की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया.
बीजेपी ने जताया ऐतराज
वहीं दूसरी तरफ बैठक में शामिल बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध किया. बीजेपी सदस्यों ने गुरमेहर के मामले को संसदीय समिति की बैठक में उठाने पर ऐतराज जताया.
हालांति संसदीय समिति के चेयरमैन और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बीजेपी सदस्यों के पक्ष को दरकिनार करते हुए कहा कि समिति की बैठक में कोई भी मुद्दा उठाया जा सकता है. वहीं इस सबके बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बैठक में दिल्ली महिला आयोग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किए जाने की बात रखी.
कमलजीत संधू