शिवसेना सांसद पर संसद नहीं करेगी कार्रवाई

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के मामले पर संसद के बाहर जहां राजनीतिक बयानबाज़ी ज़ोरों पर रही, वहीं संसद के गलियारों में भी गायकवाड़ को लेकर यह चर्चा जोरों पर थी कि क्या यह मामला ऐसा है जिस पर संसद की एथिक्स समिति विचार करे.

Advertisement
शि‍वसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ शि‍वसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़

रीमा पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के मामले पर संसद के बाहर जहां राजनीतिक बयानबाज़ी ज़ोरों पर रही, वहीं संसद के गलियारों में भी गायकवाड़ को लेकर यह चर्चा जोरों पर थी कि क्या यह मामला ऐसा है जिस पर संसद की एथिक्स समिति विचार करे.

 

दरअसल गायकवाड़ के मीडिया के सामने यह हामी भरने के बाद कि उन्होंने एअर इंडिया के अधिकारी की चप्पल मारकर पिटाई की, एअर इंडिया ने लोकसभा स्पीकर के खिलाफ चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है. इसके जवाब में शुक्रवार को गायकवाड़ ने भी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को चिट्ठी लिखी और कहा कि एअर इंडिया में ख़राब सेवा को सुधारा जाए और स्टाफ को बेहतर आचरण की सीख दी जाए.

Advertisement

इन चिठ्ठियों के सामने आने के बाद संसद के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि यह मामला संसद परिसर से बाहर का है, इसलिए बाकायदा एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच के दायरे में है. इसलिए संसद में इस पर कार्रवाई होने की गुंजाइश नहीं है. अगर शिवसेना सांसद के खिलाफ कोई सांसद किसी कार्रवाई की मांग या शिकायत करता तो यह जांच के दायरे में आ सकता था.

वैसे संसद के बाहर भले ही इस मुद्दे पर हंगामा बरपा हो, लेकिन सांसद महोदय ने अपना सारा समय संसद में शिव सेना दफ्तर में बैठकर रणनीति बनाने में बिताया. सुर भले ही नहीं बदले, लेकिन तेवर ज़रूर हल्के दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement