पंचायत आजतक: दिग्विजय का तंज- परिक्रमा करता हूं, AC में पुशअप नहीं

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं अभी नर्मदा परिक्रमा करके लौटा हूं. गांव-गांव में मैंने देखा कि वहां टॉयलेट कैसे बने हैं. जावड़ेकर जी मेरे साथ चलकर देखिए.'

Advertisement
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

आज मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर 'आजतक' ने दिल्ली में पंचायत बुलाई है, जहां मोदी सरकार के मंत्रियों समेत विपक्षी नेता शिरकत कर रहे हैं.

'पंचायत आजतक' के सत्र '2019 का बिग बॉस कौन' विषय पर कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी की तरफ से मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बीच चर्चा हुई. इस सत्र को राजदीप सरदेसाई ने संचालित किया.

Advertisement

इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते वक्त गांव-गांव शौचालय पहुंचने का श्रेय ले रहे थे, तभी दिग्विजय सिंह ने उन पर टिप्पणी कर डाली. दिग्विजय सिंह ने इस दौरान अपनी परिक्रम यात्रा का भी जिक्र किया.

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं अभी नर्मदा परिक्रमा करके लौटा हूं. गांव-गांव में मैंने देखा कि वहां टॉयलेट कैसे बने हैं. जावड़ेकर जी मेरे साथ चलकर देखिए.'

दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वह चाहेंगे कि सभी कांग्रेस नेता नर्मदा परिक्रमा करें. इस पर दिग्विजय सिंह ने हाल में ट्विटर पर मोदी कैबिनेट के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा शुरू किए गए फिटनेस टेस्ट चैलेंज पर चुटकी ली.

दिग्विजय सिंह ने जावड़ेकर को जवाब देते हुए कहा कि मैं एयर कंडीशन कमरे में पुश-अप्स नहीं करता हूं, बल्कि पैदल चलकर फिटनेस टेस्ट करता हूं. इतना ही नहीं जब जावड़ेकर ने उन्हें अपनी फिटनेस का जवाब दिया तो दिग्विजय सिंह ने फिर उन पर निशाना साधा और कहा कि 'आप सिर्फ गणेश परिक्रमा करते हैं, नरेंद्र मोदी की.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement