दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया गया है. उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से अपने संबंध कबूले हैं. ये व्यक्ति दुबई से दिल्ली आया था और अगल फ्लाइट से इसे काठमांडू रवाना होना था.
38 साल के इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद अहमद शेख बताया जाता है. ये व्यक्ति शुक्रवार की सुबह सवा छह बजे परेशान हालत में प्रार्थना कक्ष में मिला. अहमद दुबई से उड़ान संख्या एआई-996 के जरिए सुबह साढ़े चार बजे दिल्ली पहुंचा था और इसे 7 बजकर 40 मिनट पर एआई-213 के जरिए काठमांडू के लिए उड़ान भरनी थी.
जांच में पता चला है कि अहमद के आईएसआई से लिंक हैं और वो इस खुफिया एजेंसी को छोड़ना चाहता था लेकिन उसका परिवार आईएसआई के कब्जे में है. अहमद भारत में रहना चाहता है. अहमद के बारे में आईबी और रॉ के अफसरों को जानकारी दी गई और वे उससे पूछताछ कर रहे हैं.
कमलजीत संधू