370 पर हारा पाकिस्तान, अब दुनिया के सामने रोएगा सीजफायर का रोना

भारतीय सेना के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों में हथियार और क्षेत्र के संबंध में ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान कश्मीर पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रहा है.

Advertisement
इमरान खान इमरान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

जम्मू और कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान लगातार अन्य देशों के सामने इस मुद्दे को उठा चुका है, लेकिन हर जगह के पाकिस्तान को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है. अब पाकिस्तान यूएन में कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए सीजफायर उल्लंघन का सहारा लेने की रणनीति बना रहा है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान खुद को पीड़ित के रूप में पेश करने के लिए एक नई योजना पर काम कर रहा है. इसका खुलासा भारतीय सेना के सूत्रों ने किया.

Advertisement

भारतीय सेना के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों में हथियार और क्षेत्र के संबंध में ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान कश्मीर पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रहा है.

सेना के सूत्रों ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के सेशन में पाकिस्तान खुद को पीड़ित के रूप में पेश कर सकता है. पाकिस्तान का उद्देश्य दुनिया का कश्मीर की तरफ ध्यान आकर्षित करना है.

लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर हर रोज सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव आहलूवालिया को ही तलब कर लिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में जाकर उप उच्चायुक्त गौरव आहलूवालिया जवाब देंगे.

जम्मू और कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले पर पाकिस्तान लगातार अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. सूत्रों के मुताबिक सीजफायर उल्लंघन में पाकिस्तान के तीन जवान मारे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement