करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान का ड्राफ्ट तैयार, भारत के सामने रखेगा ये शर्तें

करतारपुर जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान ने नियम कायदों का एक ड्राफ्ट बनाया है. इस ड्राफ्ट के मुताबिक एक दिन में 500 से अधिक तीर्थयात्री करतारपुर नहीं जा पाएंगे.

Advertisement
करतारपुर गुरुद्वारा (फाइल फोटो) करतारपुर गुरुद्वारा (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखने के एक महीने बाद पाकिस्तान ने पहला कदम उठाया है. पाकिस्तान सरकार ने इस कॉरिडोर के संचालन को लेकर दोनों देशों की बैठक से पहले भारत को भेजने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया है. इंडिया टुडे के पास इस ड्राफ्ट की एक्सक्लूसिव जानकारी है.

पाकिस्तान की ओर से तैयार किए गए इस ड्राफ्ट में कहा गया है कि गलियारे का मुख्य उद्देश्य करतारपुर में भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करना है और इसके लिए दोनों पक्षों (भारत और पाकिस्तान) को सक्रिय होना चाहिए ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में बुनियादी ढांचा तैयार कर सके. ड्राफ्ट में यह भी दर्ज है कि भारतीय तीर्थयात्रियों का डेटाबेस दोनों देश तैयार करेंगे. इस डेटाबेस में उनकी मौजूदा जानकारी होगी. साथ ही पाकिस्तान तीर्थयात्रियों को इन शर्तों के तहत कॉरिडोर तक आने की अनुमति देगा -

Advertisement

1. समूह में कम से कम 15 तीर्थयात्री हों.

2. तीर्थयात्रियों को अपने पास वैध पासपोर्ट और प्रासंगिक सुरक्षा निकासी दस्तावेज रखना होगा.

3. भारत को तीर्थयात्रियों के सभी विवरणों के साथ उनके आने की सूचना तीन दिन पहले देनी होगी.

4. परमिट सिर्फ करतारपुर की यात्रा के लिए जारी किया जाएगा.

5. एक दिन में 500 से अधिक तीर्थयात्रियों को आने का परमिट नहीं दिया जाएगा.

6. भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए गलियारा सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.

अपने ड्राफ्ट में पाकिस्तान का लिखा है कि वह किसी भी समय तीर्थयात्री को मना करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और यह समझौता दोनों देशों (पाकिस्तान और भारत) के राष्ट्रीय कानूनों के अनुसार लागू किया जाएगा. पाकिस्तान के कानूनों और नियमों का पालन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोई छूट नहीं होगी.

Advertisement

हालांकि, इस इस कॉरिडोर को लेकर अभी दोनों देशों के बीच बातचीत होनी है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान ने अपना रुख बना लिया है. अगर भारत पाकिस्तान के इस ड्राफ्ट पर राजी हो जाता है तो दोनों पक्षों के हस्ताक्षर के बाद यह समझौता लागू हो जाएगा. अगर राजी नहीं होता है तो इसमें संशोधन किया जा सकता है.

हालांकि. भारत के सूत्रों ने कहा है कि करतारपुर कॉरिडोर राजनीतिक नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक पहल है. हमें तौर-तरीकों और सुरक्षा के मुद्दे पर काम करना होगा. इसका मतलब यह नहीं है कि हम बातचीत शुरू करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement